banner image
banner image

Dedicated to my all friends|Dear Diary

क्यों बदल जाती है ज़िन्दगी,
कभी हँसाती तो कभी रुलाती है ज़िन्दगी |
कक्षा का हर पल याद आता है,
+2 के बाद जब स्कूल छूट जाता है |

सब कुछ जानकार भी, अनजान बने रहना,
हर पल बस डर से सहमे रहना |
हाँ या ना में उत्तर देना,
तो कभी टैस्ट पोस्टपोन करने के लिए कहना |

कभी क्लास में लेट आना और कोई नया बहाना बनाना
जब आती थी कॉपी की बारी,
तो मैडम इंडेक्स और डेट रह गई हमारी |
नाम लिखने हो डिफाल्टर के,
तो खड़ी हो जाती लाइन सारी |

कभी हँसना तो कभी रुलाना, कभी डांटना तो कभी मनाना,
फिर भी ना माने कोई, तो Yo fun खिलाना |
रीसेस में सबके साथ लंच शेयर करना,
कभी गजरेले तो कभी ढोकले के लिए लड़ना |
कुछ ना मिले तो चुपचाप अपने लंच पे कंसन्ट्रेट करना,
फिर पानी की बोतल का वेट करना |

अगर थोड़ा टाइम बच जाए, तो स्कूल का मुआईना करना,
छोटे बच्चो से मिलना, और अपने बचपन को याद करना |
बेल बजने पर फटाफट क्लास में आना,
बेंच पर अपनी बुक को सबसे पहले लेटाना |

जब करनी हो रीडिंग चैप्टर की, तो किसी फ्रेंड को फसाना,
कभी मीत तो कभी इंदू और रूपा का नाम बताना |
बीच में पेन चुभाना और खूब ठहाके लगाना|
जब मिलता था कोई न्यूमेरिकल, तो एक दूसरे को निहारना,
न लगे पता तो नीतू को बुलाना |
कोई बैठा हो चुपचाप तो उसे चिढ़ाना,
उसे हँसाने के लिए हर फॉर्मूला अपनाना |

जाना हो क्लास के बाहर,
तो एक को तो जरूर साथ ले जाना |
अगर आ जाये 2, तो बाय 1 गेट फ्री का कांसेप्ट अपनाना |
फ्री टाइम में हर टीचर को कॉम्पलिमेंट देना,
सबने इस खेल में भाग बढ़ चढ़कर लेना |

जब मन न हो पढ़ने का तो शोर करना,
पेपर आये नज़दीक तो सब पे अंधविश्वास करना |
कुछ समझ आये या न आये सिर जरूर हिलाना,
आंसर देना तो ब्लैक बोर्ड पे तो मैडम दुबारा समझाना |

बोर होने पर गाना सुनाने के लिए कहना,
कभी सैड सांग तो कभी पंजाबी का ही ऑप्शन देना |

ऐसी अनेक बातें जब याद आएँगी, सच में बड़ा रुलायेंगी
शायद मेरी ये पंक्तिया याद ना रहे, पर यादें साथ रहेंगी
आप मुझे याद रखे न रखे,
मेरी पानी की बोतल और मेरी यह कविताएं आपको मेरी याद दिलाएंगी |



By J.K
Dedicated to my all friends|Dear Diary Dedicated to my all friends|Dear Diary Reviewed by Jyoti on August 05, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. Waah Jyoti, sach mai school k din yaad agye, Thanks for this beautiful gift ❤️❤️

    ReplyDelete

Powered by Blogger.