क्यों बदल जाती है ज़िन्दगी,
कभी हँसाती तो कभी रुलाती है ज़िन्दगी |
कक्षा का हर पल याद आता है,
कभी क्लास में लेट आना और कोई नया बहाना बनाना
अगर थोड़ा टाइम बच जाए, तो स्कूल का मुआईना करना,
छोटे बच्चो से मिलना, और अपने बचपन को याद करना |
फ्री टाइम में हर टीचर को कॉम्पलिमेंट देना,
कभी हँसाती तो कभी रुलाती है ज़िन्दगी |
कक्षा का हर पल याद आता है,
+2 के बाद जब स्कूल छूट जाता है |
सब कुछ जानकार भी, अनजान बने रहना,
हर पल बस डर से सहमे रहना |
हर पल बस डर से सहमे रहना |
हाँ या ना में उत्तर देना,
तो कभी टैस्ट पोस्टपोन करने के लिए कहना |
जब आती थी कॉपी की बारी,
तो मैडम इंडेक्स और डेट रह गई हमारी |
नाम लिखने हो डिफाल्टर के,
तो खड़ी हो जाती लाइन सारी |
कभी हँसना तो कभी रुलाना, कभी डांटना तो कभी मनाना,
फिर भी ना माने कोई, तो Yo fun खिलाना |
फिर भी ना माने कोई, तो Yo fun खिलाना |
रीसेस में सबके साथ लंच शेयर करना,
कभी गजरेले तो कभी ढोकले के लिए लड़ना |
कुछ ना मिले तो चुपचाप अपने लंच पे कंसन्ट्रेट करना,
फिर पानी की बोतल का वेट करना |
छोटे बच्चो से मिलना, और अपने बचपन को याद करना |
बेल बजने पर फटाफट क्लास में आना,
बेंच पर अपनी बुक को सबसे पहले लेटाना |
जब करनी हो रीडिंग चैप्टर की, तो किसी फ्रेंड को फसाना,
कभी मीत तो कभी इंदू और रूपा का नाम बताना |
कभी मीत तो कभी इंदू और रूपा का नाम बताना |
बीच में पेन चुभाना और खूब ठहाके लगाना|
जब मिलता था कोई न्यूमेरिकल, तो एक दूसरे को निहारना,
न लगे पता तो नीतू को बुलाना |
कोई बैठा हो चुपचाप तो उसे चिढ़ाना,
उसे हँसाने के लिए हर फॉर्मूला अपनाना |
जाना हो क्लास के बाहर,
तो एक को तो जरूर साथ ले जाना |
अगर आ जाये 2, तो बाय 1 गेट फ्री का कांसेप्ट अपनाना |फ्री टाइम में हर टीचर को कॉम्पलिमेंट देना,
सबने इस खेल में भाग बढ़ चढ़कर लेना |
जब मन न हो पढ़ने का तो शोर करना,
पेपर आये नज़दीक तो सब पे अंधविश्वास करना |
कुछ समझ आये या न आये सिर जरूर हिलाना,
आंसर देना तो ब्लैक बोर्ड पे तो मैडम दुबारा समझाना |
कुछ समझ आये या न आये सिर जरूर हिलाना,
आंसर देना तो ब्लैक बोर्ड पे तो मैडम दुबारा समझाना |
बोर होने पर गाना सुनाने के लिए कहना,
कभी सैड सांग तो कभी पंजाबी का ही ऑप्शन देना |
ऐसी अनेक बातें जब याद आएँगी, सच में बड़ा रुलायेंगी
शायद मेरी ये पंक्तिया याद ना रहे, पर यादें साथ रहेंगी
शायद मेरी ये पंक्तिया याद ना रहे, पर यादें साथ रहेंगी
आप मुझे याद रखे न रखे,
मेरी पानी की बोतल और मेरी यह कविताएं आपको मेरी याद दिलाएंगी |
By J.K
Dedicated to my all friends|Dear Diary
Reviewed by Jyoti
on
August 05, 2020
Rating:
Waah Jyoti, sach mai school k din yaad agye, Thanks for this beautiful gift ❤️❤️
ReplyDelete